Coronavirus Infection का Vegetarians को है कम खतरा ? जानिए Viral Message की सच्चाई? । Boldsky

2021-05-19 53

The country is struggling with the second wave of the novel corona virus epidemic. In recent times, there has been a slight decrease in the number of infections, but the situation is still not better. In this era of Kovid, experts are emphasizing on all people to pay special attention to both physical and mental health. Experts say that all people should continue to use infection prevention measures. Meanwhile, in a post viral on social media, it is being claimed that vegetarian people are not at risk of infection, the virus does not have much effect on such people. Let's know if vegetarianism is really enough to give you protection from corona?

देश नोवल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हाल के दिनों में संक्रमण के आंकड़ों में थोड़ी कमी जरूर देखी गई है, लेकिन स्थिति अब भी बेहतर नहीं है। कोविड के इस दौर में विशेषज्ञ सभी लोगों को शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह की सेहत पर विशेष ध्यान देने पर जोर दे रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि सभी लोगों को संक्रमण से बचने के उपायों को प्रयोग में लाते रहना चाहिए। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि शाकाहारी लोगों को संक्रमण का खतरा नहीं होता है, ऐसे लोगों पर वायरस का प्रभाव ज्यादा नहीं होता है। आइए जानते हैं क्या वास्तव में शाकाहार आपको कोरोना से सुरक्षा देने में काफी है?

#Coronavirus #Covid-19

Videos similaires