सीतापुर, मई 17: सीतापुर सदर सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, राकेश राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही भाजपा सरकार पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि आखिर विधायकों की हैसियत ही क्या है। हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह, राजद्रोह हम पर भी तो लग सकता है। राठौर ने कहा, ''प्रशासन सरकार से अलग होता है क्या, सरकार और प्रशासन एक ही पहलू हैं, फिर चाहें प्रशासन की मानें और चाहें सरकार की, बात तो एक ही है। हम तो यही कहेंगे कि सब-कुछ बहुत अच्छा चल रहा है। इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार कह रही है, वही ठीक मानो।''