Tauktae Cyclone: गुजरात के पोरबंदर में ताउते तूफान की आहट, तेज हवाए और बारिश शुरू, देखें रिपोर्ट

2021-05-17 26

देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान ताउते का खतरा मंडरा रहा है। अब ये तूफान गुजरात की ओर से बढ़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो 17 और 18 मई को गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। अबतक इस तूफान की वजह से प्रभावित इलाकों में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों पेड़ गिर चुके हैं और कई गांव तक प्रभावित हुए हैं
#CycloneTauktae #TauktaeCyclone #TauktaeCyclonehavoc

Videos similaires