UP Police: लाइव आकर रोया पुलिसवाला फिर मार ली खुद को गोली, हुई मौत
2021-05-17
15
उत्तर प्रदेश के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है....जिसमें जितेंद्र फेसबुक लाइव पर आता है.. काफी देर तक वो रोता रहता है.. लेकिन इस फेसबुक लाइव के कुछ ही देर बाद इस सिपाही ने खुद की पिस्टल से सुसाइड कर लिया...