ब‍िहार: युवक की कोरोना से मौत, अंतिम संस्‍कार के लिए नगर निगम के ठेले पर ले जाया गया शव

2021-05-17 292

नालंदा, मई 17: बिहार के नालंदा में एंबुलेंस की जगह नगर निगम के ठेले पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को मुक्ति धाम लेकर पहुंचे। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीपीई किट पहने निगम कर्मी शव को चादर से ढंककर ले जा रहे हैं। वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को जलालपुर सेवा समिति द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले में वार्ड पार्षद द्वारा दाह संस्कार के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने का आरोप लगाया है। नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने कहा, "मुझे बताया गया है कि शव को एक ठेले पर ले जाया गया था, मैं इसकी जांच करवाऊंगा और कार्रवाई की जाएगी।"

Videos similaires