Uttar Pradesh: भोवापुर गांव में नहीं है अभी तक एक भी कोरोना मरीज, CM योगी ने किया दौरा

2021-05-17 21

मुरादनगर विधानसभा के भोवापुर गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों के साथ करीब 25 मिनट तक संवाद किया। कोरोना वायरस से मुक्त गांव में उन्होंने एक-एक कर सभी से सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि कोरोना की जांच कहां होती है, ग्रामीणों ने कहा कि दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं व अन्य को जिला अस्पताल जाना पड़ता है। इस पर सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित कराएं की दिव्यांग और बुजुर्गों की जांच ग्रामीण स्तर पर ही विशेष कैंप लगाकर की जाए।#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia #OxygenCrisis