चित्रकूट (Chitrakoot )जिला जेल रगौली में कैदी अंशुल दीक्षित(Ansul dixit) ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन (Merajuddin)और मुकीम काला (Mukim Kala)की हत्या कर दी। मुकीम काला (Mukim Kala)पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीं पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित (Anshul Dixit)भी मारा गया। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।