Coronavirus की Second Wave Kidney Patient के लिए है ज्यादा खतरनाक । ऐसे बरतें सावधानी ? । Boldsky

2021-05-16 225

This period of covid has brought about serious problems for the country. In the second wave, this corona is also taking prey to healthy people. Apart from this, people who are already suffering from severe comorbid problems, experts advise them to take special precautions at this time. According to doctors, the immune system of people with comorbidity (diabetes, heart disease, kidney disease, blood pressure) is already very weak, so the corona virus can easily engulf these people. Also, people who have chronic kidney disease or are on dialysis are at a higher risk of serious infection with covid-19.

कोविड का यह दौर देश के लिए विकट समस्याएं लेकर आया है। दूसरी लहर में यह कोरोना, स्वस्थ लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है। इसके अलावा जो लोग पहले से ही गंभीर कोमोरबिड समस्याओं से ग्रसित हैं, विशेषज्ञ उन्हें इस समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कोमोरबिडिटी (डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी रोग, ब्लड प्रेशर) वाले लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली पहले से काफी कमजोर होती है, ऐसे में कोरोना वायरस इन लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को क्रोनिक किडनी डिजीज की समस्या है या फिर वह डायलिसिस पर हैं, उन्हें कोविड-19 के गंभीर संक्रमण का जोखिम अधिक होता है।

#Coronavirus #Covid-19