Cyclone Tauktae: Kerala में भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में Red Alert जारी । वनइंडिया हिंदी

2021-05-15 1,175

It is raining heavily in Kerala and there is a red alert. The Indian Meteorological Department has warned about the cyclonic storm and has said that this storm will strengthen further during the next 12 hours.

Kerala में Red Alert जारी है और वहां तेज बारिश हो रही है. IMD ने चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि अगले 12 घंटों के दौरान ये तूफान और मजबूत जायेगा. बारिश होने और तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली की सप्लाई घंटों तक बाधित रही. समुद्र में ऊंची लहरें उठने से तटीय इलाकों में जनजीवन बाधित हो गया.

#Kerala #CycloneTauktae #HeavyRain

Videos similaires