It is a short-range, ground-to-air, air defence system that includes a radar and Tamir interceptor missiles that track and neutralise any rockets or missiles aimed at Israeli targets. It is used for countering rockets, artillery & mortars (C-RAM) as well as aircraft, helicopters and unmanned aerial vehicles.Watch video,
इजराइल और फिलिस्तीन में एक बार फिर युद्ध जैसा माहौल चल रहा है. दोनों के बीच हवाई हमले हो रहे हैं. इन हमलों में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि 2014 के बाद ये इजराइल पर सबसे बड़ा रॉकेट हमला है.चलिए अब आपको बताते हैं कि आयरन डोम क्या काम करता है. और क्या भारत के पास ऐसा कोई सिस्टम है ?
#Ranbakure #IronDome #Israel