उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा नदी के पास मिली सैकड़ों लाशें

2021-05-14 1

बिहार के गंगा नदी में शव तैरते पाए जाने के कुछ ही दिन बाद अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ये मंजर देखा जा रहा है। उन्नाव जिले में भी ऐसी ही घटनाएँ देखने को मिल रही हैं। उन्नाव के एक गांव में नदी के किनारे रेत में सेकड़ों शवों को दफनाया गया है। हवा से नदी किनारे की रेत उड़ जाने के कारण शव दिखाई देने लगे। इस शवों को आवारा कुत्ते खा रहे हैं। ये दृश्य बेहद ही दर्दनाक है।

उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, बक्सर तीन जिलों- फतेहपुर, राय बरेली और उन्नाव के लिए एक प्रमुख दाह संस्कार स्थल है। जबकि कुछ लोग शव जलाते हैं, अन्य लोग नदी के पास रेत में शवों को दफनाते हैं।
डीएम ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में एसडीएम (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) और सीओ (सर्कल ऑफिसर) को सूचित कर दिया है और उचित जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires