अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी 650 रूपये प्रति कुंतल - डीएम

2021-05-14 10

गाजीपुर। कोरोना महामारी के दौर में कोरोना से या अन्य बीमारी से लोगों के मौत का आंकड़ा बढ़ गया। इसका अंदाजा श्मशान घाटों पर दाहसंस्कार के लिए आने वाले शव और भारी सख्या में गंगा में उतराए शवो के मिलने से लगाया जा सकता है। शमशान घाट पर दाहसंस्कार के लिए लकड़िया भी आसमान छूने