The immunity of cancer patients is already very weak. In such a situation, it is not at all true that they show negligence in getting the Corona vaccine, but the treatment of cancer is also not very common. Different therapy is done for this. In such a situation, it is very important that cancer patients know in advance when and how to administer the vaccine and therapy so that their body is not harmed in any way.
कैंसर के मरीजों की रोग- प्रतिरोधक क्षमता पहले ही बहुत कमजोर होती है। ऐसे में बिल्कुल भी सही नहीं है कि वे कोरोना वैक्सीन लगवाने में लापरवाही दिखाएं लेकिन कैंसर का उपचार भी एकदम सामान्य नहीं होता है। इसके लिए अलग- अलग थेरेपी की जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि कैंसर के मरीजों को पहले से पता हो कि वे कब और किस तरह से वैक्सीन और थेरेपी का प्रबंधन करें ताकि उनके शरीर को किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे।
#Coronavirus #Covid-19