नई दिल्ली, 13 मई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, हालांकि कई बार कंगना रनौत ट्रोल भी हो चुकी हैं। हाल ही में कंगना रनौत के आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। कंगना रनौत का ट्विटर पर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद एक बार फिर से आज (गुरुवार 13 मई) को ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। कंगना रनौत ट्विटर पर ट्रेंड अपने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट को लेकर हो रही हैं। कंगना रनौत ने गुरुवार को इजराइल और फलस्तीन हमलों पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने रिएक्शन में कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसको लेकर वह ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल हो रही हैं।