आप सबको पाकिस्तान की पावरी गर्ल दनानीर मुबीन तो याद ही होंगी. जी हां, वही लड़की जिसके पार्टी को ‘पावरी’ बोलने के अंदाज ने लोगों को अपना दीवाना बनाया था. अब दनानीर मुबीन का एक और कमाल का वीडियो लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो में वो ‘मुस्तफा जान-ए-रहमत’ गाना गा रही हैं