BS6 Isuzu D-Max V-Cross और Hi-Lander के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, जानें यहां

2021-05-12 1

Isuzu Motors India ने भारतीय बाजार में अपने बीएस6 मानक आधारित Isuzu D-Max रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस रेंज को 16.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इस पूरी रेंज में कंपनी ने अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जिसे नए उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करते है। इसुजु के बीएस6 मॉडल्स के वैरिएंट के बारें में अधिक पढ़े.