Babar Azam vs Virat Kohli : Who has best batting average for teams in Won Matches?| वनइंडिया हिंदी

2021-05-12 1




Babar Azam, Captain of Pakistan team has been outstanding in World Cricket for his team. Babar Azam has been consistently performing well and that's the reason why fans started to compare him with modern day great Babar Azam. Babar Azam has a batting average of 86.74 in victorious matches for Pakistan which is marginally higher than Kohli’s 76.44 in wins for India. One of the reasons for this is the team composition. While Azam has been the playmaker for Pakistan and the only world-class batsman in ODI cricket since his debut.

बाबर आजम और विराट कोहली. शायद ये तुलना अब कई सालों तक होती रहेगी. वजह. दोनों वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं. और आईसीसी के टॉप दस रैंकिंग में बने हुए हैं. वो भी तीनों फोर्मेट में. इस समय विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं और बाबर आजम पाकिस्तान के. दोनों ही बल्लेबाज इस समय अपने देश को लीड कर रहे हैं. जो वाकई बड़ी बात है. बाबर आजम इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर हैं. और किंग कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं. जाहिर है कि दोनों देशों के बल्लेबाजों के बीच टक्कर तो अब आगे होने वाली है. और आए दिन तो सोशल मीडिया पर बाबर आजम और विराट कोहली के बीच आंकड़ों से तुलना होती रहती है.

#BabarAzam #ViratKohli #INDvsPAK