Coronavirus के दौरान Periods और S*x Hormones में क्या संबंध हैं ? | Boldsky

2021-05-12 420

दुनियाभर में फैली महामारी कोरोनावायरस लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है. कोरोना के मामलों में भारत का दूसरा स्थान है. वहीं दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले में अमेरिका में दर्ज हुए हैं. एक अध्ययन के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रभाव महिलाओं पर ज्यादा देखने को मिल रहा है. सभी अध्य्यनों में तर्क निकलकर आया है जो महिला के सेक्स हॉर्मोन्स और उनमें फैलने वाले संक्रामक रोगों के बीच के संबंध की ओर इशारा करते हैं. इसमें महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या पीरियड्स भी शामिल है. सवाल यह है कि क्या कोरोनावायरस और पीरियड्स में कोई संबंध है?

#Coronavirus #CoronainPeriods