Liver को Strong बनाने के लिए पपीते के पत्ते है रामबाण , इस तरह करें सेवन । Boldsky

2021-05-11 174

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के शरीर से लंबे समय तक एंजाइम के निकलने से लिवर फेल तक हो जाता है। लिवर हमारे शरीर में बहुत ही अहम रोल निभाता है। लिवर 500 से ज्यादा एक्टिविटी चलाता है। इसके साथ ही करीब 13 हजार एंजाइम्स बनाता है। इसके साथ ही खाना पचाने के साथ ब्लड को फिल्टर करता है। शरीर के बेकार के प्रोडक्टर को अलग करता है। कोलेस्ट्राल के लेवल को मेंटेन करता है। ऐसे में अगर आपका लिवर खराब हुआ तो आपकी इम्यूनिटी कम करेगी। जिसके कारण आपका कोलेस्ट्राल बढ़ेगा और हार्ट अटैक का खतरा अधिक बढ़ जाएगा।

A person infected with the corona causes liver failure due to prolonged release of enzymes from the body. Liver plays a very important role in our body. The liver runs over 500 activities. With this it makes about 13 thousand enzymes. Along with this, the food is digested and filters the blood. Isolates the producer of body waste. Maintains cholesterol level. In such a situation, if your liver is spoiled, then your immunity will reduce. Due to which your cholesterol will increase and the risk of heart attack will increase.

#Coronavirus #Covid-19