कोरोना से जंग हारने के पहले दिल्ली की प्रेग्नेंट डॉक्टर दे गई संदेश, पति ने शेयर किया भावुक वीडियो

2021-05-11 1

कोरोना को हल्के में ना लें...सांसें थमने से पहले दिल्ली की ये गर्भवती डॉक्टर लोगों को यही संदेश दे गई...दीपिका अरोड़ा चावला (Deepika Arora Chawla) नाम की ये डेंटिस्ट कोरोना (Covid19) से जिंदगी की जंग हार गईं... उन्हें 11 अप्रैल को कोरोना हुआ था और 26 अप्रैल को उन्होंने आखिरी सांस ली....उनके पति ने उनका आखिरी वीडियो शेयर किया है