There is an atmosphere of panic in the entire country due to the uncontrollable wave of Corona virus. Meanwhile, the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) has published a research paper indicating that people from AB and B blood groups need to be more cautious than Kovid-19. It has been claimed that the people of AB and B blood groups are getting affected more by the corona as compared to the rest of the blood groups.
कोरोना वायरस की बेकाबू लहर से पूरे देश में दहशत का माहौल है. इस बीच काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंटस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने एक रिसर्च पेपर प्रकाशित किया है जो संकेत दे रहा है कि AB और B ब्लड ग्रुप के लोगों को कोविड-19 से ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है. इसमें दावा किया गया है कि बाकी ब्लड ग्रुप्स की तुलना में AB और B ब्लड ग्रुप के लोग कोरोना से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
#Coronavirus #Covid-19