Ever since the corona virus started to wreak havoc, the entire world has lost sleep. Since then scientists around the world are also trying to find out the disease. According to media reports, scientists in the Netherlands have found a unique way to detect this deadly disease. Scientists claim that with the help of bees, corona infection can be detected in a few moments.
जिस समय से कोरोना वायरस का कहर शुरू है तब से पूरी दुनिया की नींद उड़ी हुई है. तभी से दुनिया भर के साइंटिस्ट भी इस बीमारी का पता लगाने के लिए कोशिशों में जुटे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने इस जानलेवा बीमारी का पता लगाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. वैज्ञानिकों का दावा है कि मधुमक्खियों की मदद से कोरोना संक्रमण का पता कुछ ही पलों में लगाया जा सकता है.
#Coronavirus #Covid-19