नई दिल्ली, 10 मई: एक्टर और थियेटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा का रविवार (09 मई) को कोरोना वायरस से निधन हो गया है। 35 वर्षीय राहुल वोहरा ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। अपनी मौत से पहले आखिर समय तक राहुल वोहरा अपने इलाज के लिए लोगों से फेसबुक और ट्विटर पर मदद मांग रहे थे। राहुल ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट शनिवार (08 मई) को की थी। फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा था, ''मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।'' राहुल वोहरा के अस्पताल का आखिरी वीडियो उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने शेयर किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल को ऑक्सीजन ना मिलने पर कैसे उनकी सांसे टूट रही हैं और उनका दम घुट रहा है।