Coronavirus Viral Video:अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर आभा यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह बिना मास्क पहने कार में घूम रही थी। कुछ उसी तरह का मामला सामने आया है। इस बार यह मामला मुंबई के इटारसी से सामने आया है। मैडम का कहना है की वह पिछले 2महीने से बाहर नही निकली है। और पुलिस वालों के सामने मैडम हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगती हैं, सवाल पूछने पर एसडीएम-तहसीलदार पर भी भड़क गईं।