You must have heard a saying - the well dug back and forth. Many times you get caught in such a problem, which seems very difficult to get out of. Now take only those recovering from Corona. Life remains at constant risk due to post-corona complications and side effects of medicines. Even if cured by the virus, other diseases are taking hold, which can be lost if there is no cure in time. One such disease is mucor mycosis. In this, the patient's eye has to be removed. Mucor mycosis is a disease associated with fungal infections, which is presently being the highest in sugar patients. In this, fungal infection accumulates near the eye veins, which stops the blood flow of the central retinal artery and causes the eyes to lose light.
एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी- आगे कुआं पीछे खाई। कई बार आप ऐसी मुसीबत में फंस जाते हैं, जिससे निकलना बहुत मुश्किल सा लगता है। अब कोरोना से रिकवर हो रहे लोगों को ही ले लीजिए। पोस्ट कोरोना कॉम्प्लिकेशन्स और दवाइयों के साइड इफेक्ट की वजह से जान लगातार जोखिम में बनी हुई है। वायरस से ठीक भी हो गए तो दूसरी बीमारियां पकड़ ले रही हैं, जिसका अगर वक्त रहते इलाज ना हो तो जान भी जा सकती है। ऐसी ही एक बीमारी है, म्यूकोर माइकोसिस। इसमें मरीज की आंख तक निकालनी पड़ जाती है। म्यूकोर माइकोसिस फंगल इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है, जो इस वक्त शुगर के मरीजों को सबसे ज्यादा हो रही है। इसमें आंख की नसों के पास फंगल इंफेक्शन जमा हो जाता है, जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है और इसकी वजह से आंखों की रोशनी चली जाती है।
#Coronavirus #Covid-19