Coronavirus से Infected लोगो में देखे जा रहे हैं गंभीर Symptoms, आपको तो नहीं है ऐसी कोई परेशानी?

2021-05-07 61

The second wave of Corona virus has created an atmosphere of fear in the minds of the people. Unlike the first wave, healthy people are also getting infected this time. Not only this, there is also a rapid decline in the symptoms of the infected, which is currently the most concern. Apart from cough or fever, this time people are suffering from many unusual and relatively more complex symptoms. Neurological complications are also seen much more frequently in corona infections.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों के मन में एक डर का माहौल बना दिया है। पहली लहर के विपरीत इस बार स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। इतना ही नहीं संक्रमितों के लक्षणों में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है, जो फिलहाल सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। खांसी या बुखार के अलावा इस बार लोग कई असामान्य और अपेक्षाकृत कहीं अधिक जटिल लक्षणों के शिकार हो रहे हैं। कोरोना संक्रमितों में न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

#Coronavirus #NeuroloficalSymptoms