आईपीएल 2021 रद हो चुका है और अब आईपीएल दोबारा कब होगा, इसको लेकर भी अभी तक स्थिति साफ नहीं है. अब कम से कम दो तीन महीने तक तो आईपीएल 14 के बारे में सोचा तक नहीं जा सकता. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर जब लगाम लगेगी और हालात कुछ ठीक होंगे, उसके बाद ही इस बारे में सोचा जा सकता. अभी तक करीब करीब आधा आईपीएल हो चुका है. यानी हर टीम ने अपने सात से आठ मैच खेल लिए हैं और इतने ही मैच और खेले जाने बाकी थे. इस बीच हालात कुछ ऐसे बिगड़े कि बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों और कुछ स्टॉफ सदस्यों तक को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद आईपीएल को फिलहाल स्थगित करने के अलावा कोई और रास्ता भी नहीं था.