कोरोना (Corona)काल में अपनों से बिछड़ने के गम में डूबे लोगों से उगाही थमने का नाम नहीं ले रही। लालबंगला बाजार में दुकानदार विक्की ने Antyeshti के सामान 1100 रुपये के एवज में 7600 रुपये वसूल लिए। जबकि, बाजार में इसकी निर्धारित कीमत महज 11 सौ रुपये है।