पटना। बिहार में इन दिनों कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते प्रदेश में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड का है, जहां बुधवार की रात को स्कूटी सवार युवती ने ट्रैफिक पुलिस के सामने खूब हंगामा किया। दरअसल, स्कूटी सवार युवती बिना हेलमेट लगाए बोरिंग रोड चौराहा पर पकड़ी गई थी।