Corona Update : जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ DRDO तैयार कर रहा 500 बेड वाला अस्पताल

2021-05-06 1,994

COVID की दूसरी लहर ने देश को तबाह कर दिया है और जम्मू-कश्मीर में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तबाही के बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ DRDO ने बड़गाम में 500 बेड वाले COVID अस्पताल का निर्माण शुरू किया है। सभी बेड को मेडिकल ऑक्सीजन के साथ तैयार किया जा रहा है। COVID रोगियों के लिए 125 पूर्ण रूप से सुसज्जित ICU बेड और डॉक्टरों और पैरामेडिक्स कर्मचारियों के लिए 50-डबल कमरे में रहने की सुविधा होगी। स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और इसके प्रति पूर्ण समर्थन दिया।