चिनहट (Chinhat)के देवा रोड स्थित धावा गांव में keti Oxygen Plant में बुधवार दोपहर Rifling के दौरान अचानक तेज धमाके से Cylinder फट गया। Hadse में प्लांट में काम कर रहे दो कर्मचारियों और एक अन्य की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि पांच कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के दौरान प्लांट में चिहनट थाने की पुलिस फोर्स व पीएसी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थी। प्लांट के बाहर दर्जनों एंबुलेंस व Oxygen Rifling कराने वालों की भीड़ भी मौजूद थी।