मेरठ, मई 05: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है। तो वहीं, एक और प्रदेश की योगी सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड से लेकर जरूरी दवाओं की कोई कमी नहीं है। वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग जिलों से इन दावों की पोल खोलती खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। सिंह के मुताबिक, यह वीडियो मेरठ मेडिकल कॉलेज का है। वीडियो शेयर करते हुए सिंह ने लिखा, 'यूपी में गरीब कोरोना से बीमार नहीं होता, सीधा मरता है।'