कोटा, 5 मई। इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। रोजाना हजारों लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को न पर्याप्त ऑक्सीजन मिल रही और ना ही समय पर बेड नसीब हो रहे। चारों तरफ सांसों पर संकट है। हाहाकार मचा हुआ है। इस संकट में एक तरफ सरकार अपने स्तर पर भरकस प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर कुछ भी फरिश्ते बनकर सामने आ रहे हैं।