जिंदादिल और खुशमिजाज अफसर थे एटा जिले SP क्राइम राहुल कुमार, कोरोना से हार गए जिंदगी की जंग

2021-05-05 813

एटा (Etah) में कोरोना (COVID-19) का कहर लगातार जारी है. अब कोरोना ने पुलिस (Police) के एक बड़े अधिकारी की भी जान ले ली है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार (SP Crime Rahul Kumar) का जिला अस्तपाल की इमरजेंसी में निधन हो गया. वह कोरोना पॉजिटिव थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. पॉजिटिव होने के बाद घर से पूरा पंचायत चुनाव का काम देख रहे थे. वह काफी जुझारु अधिकारी थे.

Videos similaires