Delhi reported 19,953 new COVID-19 cases in the last 24 hours according to the health bulletin issued by the national capital on Wednesday morning. While 18,788 people have recovered from the disease, 338 people succumbed to the disease during the period. 75,654 tests were done during the period.
देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। रोज लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है। इसी बीच राजधानी दिल्ली के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आना शुरू हुआ है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 19,953 नए केस सामने आए हैं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आने वाले कुछ हफ्ते तक यही स्थिति बनी रही तो राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या का ग्राफ नीचे आ जाएगा।
#COVID19 #NewDelhi #Coronavirus