Battle Of Bengal : शुभ मुहुर्त के हिसाब से ममता बनर्जी ने ली तीसरी बार CM पद की शपथ,

2021-05-05 459

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरे टर्म के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें बुधवार को पद की शपथ दिलाई. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस हाई स्टेक वाले चुनावों में जी-जान से लगी हुई भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़े अंतरों से हराया है. पूरी मतगणना के बाद तृणमूल के हिस्से में 213 सीटें और बीजेपी के हिस्से में 77 सीटें आईं. लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीट मिली है.
#Westbengal #MamataBanerjeeOathCeremony #TMC #BJP #Bengalviolance