Petrol and diesel prices were hiked for the second day on Wednesday after a pause of 18 consecutive, as oil marketing companies decided to rise prices. In the national capital petrol prices were hiked by 19 paise per litre while diesel prices were hiked by 21 paise per litre.
5 राज्यों में विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव खत्म होने के बाद आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. मंगलवार यानी 4 मई को 18 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है.
#India #Delhi #FuelPrices #Diesel