Rajasthan: जैसलमेर में अनोखी शादी, ऊंटों पर निकली बारात, देखें रिपोर्ट

2021-05-05 117

जैसलमेर जिले के बांधेवा पंचायत के दूल्हे महिपाल सिंह एवं परिजन कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुए शादी करने के लिए रेगिस्तान के जहाज ऊंटों पर बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचे। उन्होंने शादी का ऐसा तरीका निकाला जो काफी हटकर था। ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। बारात ग्राम पंचायत बांधेवा के केसुला पाना महेचो की ढाणी से कालजिरो भाटियो की ढाणी बाड़मेर जिले केसुबला गांव पहुंची, जोकि लगभग सात किलोमीटर किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बारात में लगभग 15 ऊंट व 30 बाराती थे। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 50 साल बाद ऊंटों पर निकली बारात को देखकर बुजुर्गों को अपनी शादी की यादें ताजा हो गईं