Corona की दूसरी लहर 20 May से पड़ेगी कमजोर, वरिष्ठ IIT Professor का दावा । वनइंडिया हिंदी

2021-05-04 60



The second wave of Coronavirus is wreaking havoc in India. The State and central government are trying to do whatever it takes to control the resurgence. Amidst the gloomy Covid situation, IIT Kanpur Professor and Padmashree awardee Maninder Agarwal’s predictions will definately come as a breather for the people of the country.


पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। महाराष्ट्र के बाद सबसे बुरे हालात उत्तर प्रदेश के हैं। यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से संक्रमण चरम पर पहुंच चुका है। मगर अब कानपुर में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को राहत मिलने का समय आ गया है। पीक टाइम खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे कोरोना केसेस में कमी आएगी. रोजाना जहां डेढ़ हजार 2 हजार केस आ रहे है वो अब सैकड़ों में सीमित हो जाएंगे। ये दावा आईआईटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पद्मश्री मणींद्र अग्रवाल ने किया है।


#UP # Covid19 #Coronacases