Coronavirus से ठीक हो रहे Patient में बढ़ा गंभीर बीमारी का खतरा, ऐसे Symptoms को न करें Ignore

2021-05-04 56

Right from the beginning of the second wave of corona virus, people are facing all kinds of problems. With the change in symptoms in the second wave of the virus, people are having problems with breathing and lung infections. The country is still struggling with Corona that experts have warned people about another problem. A recent report has revealed that a serious illness is being seen in patients who have been cured of corona or hospitalized.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत से ही लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायरस की दूसरी लहर में लक्षणों में बदलाव के साथ लोगों को सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों में संक्रमण की समस्या हो रही है। देश अभी कोरोना से जूझ ही रहा है कि विशेषज्ञों ने एक और मुसीबत को लेकर लोगों को आगाह किया है। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके या अस्पताल में भर्ती मरीजों में एक गंभीर बीमारी देखने को मिल रही है।आइए जानते हैं कि कोरोना अब कौन सी नई मुसीबत लेकर आया है?

#Coronavirus