जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर रहे जगमोहन मलहोत्रा का सोमवार रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर उनके परिवार ने उनके ही ट्विटर हैंडल से दी है. वो 94 साल के थे। उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को देश के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए लिखा है कि वो एक बेहतरीन प्रशासक और प्रख्यात विद्वान थे,उन्होंने सदा भारत की बेहतरी के लिए काम किया. उनके मंत्रित्व के कार्यकाल में नई नीतियाँ बनाई गईं.
Former Jammu & Kashmir Governor Jagmohan passed away after a brief illness in Delhi yesterday. He was 94. Prime Minister Narendra Modi expressed condolences over Jagmohan's demise. Taking to his Twitter handle this morning, PM Modi said, "Jagmohan Ji’s demise is a monumental loss for our nation. He was an exemplary administrator & a renowned scholar. He always worked towards the betterment of India.
#Jagmohan #FormerJ&KGovernorJagmohan #RIP