MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan declared all accredited journalists as frontline workers. CM Chouhan said, “During this time of pandemic, journalists are putting their life at risk and working. Therefore in Madhya Pradesh we have decided to declare all accredited journalists as frontline workers.
मध्य प्रदेश में सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसका एलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पत्रकार मित्र कोरोना के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है।
#Journalist #ShivrajSinghChouhan #MadhyaPradesh