Corona Update:कोरोना की जंग में अमेरिका आया साथ भारत को भेजे 1.25 लाख Remdesivir Injection

2021-05-03 1

भारत इन दिनों घातक वायरस कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd wave) की भयावहता से जूझ रहा है..... स्थिति यह है कि अस्पतालों में जरूरी दवाओं के साथ-साथ ऑक्सीजन की भारी किल्लत (Oxygen Shortage) से जूझना पड़ रहा है.....इसके बावजूद लोगों की मरने की संख्या कम नहीं हो रही है..... इस बीच भारत की मदद के लिये कई देश आगे आ रहे हैं..... अमेरिका ने भारत को 1.25 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) भेजे हैं जोकि इस महामारी में काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.......

Free Traffic Exchange