Hours after actor Sonu Sood accused China of blocking "lots of consignments" of oxygen concentrators to India that he had ordered, the Chinese Ambassador in New Delhi Sun Weidong responded saying China will do its best to help India in the fight against Covid-19.
कोरोना ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। इस बीच जरूरतमंदों के मसीहा एक्टर सोनू सूद दिन रात लोगों की मदद कर रहे है। 2020 के लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद से सोनू सूद लोगों की मदद करते नजर आ रहे है और लोगों की मदद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सोनू सूद ने चीन पर आरोप लगाया था कि चीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आर्डर की खेप रोक रहा है।सोनू सूद के आरोप के तुरंत बाद भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने जवाब दिया।
#SonuSood #Bollywood #covid19