Sonu Sood was saddened to hear about the death of a 61-year-old man due to Covid-19 complications. The actor helped arrange a hospital bed for him but he breathed his last just hours later.
कोरोना ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। इश बीच जरूरतमंदों के मसीहा एक्टर सोनू सूद दिन रात लोगों की मदद कर रहे है। 2020 के लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद से सोनू सूद लोगों की मदद करते नजर आ रहे है और लोगों की मदद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिल्कुल मुफ्त कर दे।
#SonuSood #Bollywood #covid19