नई दिल्ली, अप्रैल 28: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पहले शांत रहने के साथ अपने काम से काम रखती थीं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनमें बड़ा परिवर्तन आया। उन्होंने अकेले ही बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स और नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अब वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहने लगी हैं। साथ ही हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कंगना ने तो वैसे बॉलीवुड में आज 15 साल पूरे कर लिए, लेकिन उनका मानना है कि संघर्ष का दौर अभी भी जारी है।