Coronavirus Patient खाने-पीने में बरतें सावधानियां, भूलकर भी न खाएं ये चीजें। Boldsky

2021-04-30 1

Corona patients are increasing rapidly across the country. Where many are in critical condition. At the same time, there are some patients who are not showing any symptoms. In such a situation, these people can take care of themselves at home. Diet and nutrition play the most important role to emerge from this infection. In fact, due to the problem of cough, fever etc., due to this virus, the body starts getting very tired and weak. For this, it is very important to have a good diet.

देशभर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां कइयों की हालत काफी गंभीर है। वहीं कुछ मरीज ऐसे है, जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में ये लोग घर पर अपना ख्याल रख सकते हैं। इस संक्रमण से उभरने के लिए डाइट और न्यूट्रिशन सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। असल में, इस वायरस की चपेट में आने पर खांसी, बुखार आदि की समस्या होने के साथ शरीर में बहुत थकान और कमजोरी होने लगते हैं। इसके लिए अच्छी डाइट का होना बेहद जरूरी है।

#Coronavirus #Covid-19