कोरोनाकाल में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। परिसर के विस्तारीकरण का कार्य भी हो रहा है। मंदिर के नींव की पहली लेयर भरी जा चुकी है, 43 भरी जानी अभी बाकी हैं। कैसे भरी जा रही दूसरी लेयर ! निर्माण कार्य में और क्या प्रगति है? यह सब जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का