हुंडई की कारें अब हुई 34,000 रुपये तक महंगी, जानें मॉडल अनुसार कीमत वृद्धि

2021-04-30 2,679

हुंडई ने फिर से अपने कारों की कीमत में वृद्धि कर दी है, कंपनी ने टक्सन, क्रेटा, वेन्यू, वरना, सैंट्रो जैसे मॉडलों को महंगा कर दिया है। हुंडई के कारों की कीमत में 34,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, सबसे अधिक कीमत वृद्धि टक्सन की हुई है। हुंडई की यह कीमत वृद्धि इस महीने से लागू हो गयी है।

Videos similaires