कही शादी में जाओ तो जरा ध्यान से , क्योंकि अब खातिरदारी पुलिस ऐसे कर रही है
2021-04-29 2
कोविड की वजह से हर जगह ज्यादा इकट्ठे जमा होना भारी पर सकता है और साथ में पुलिस कि लाठी चार्ज हो सकता है यही मामला एक शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए हुआ जहा शादी समारोह था व्ही पर पुलिस ने अचानक छापा मारकर कई को हिरासत में लिया।